May 14, 2024
Nice To Meet You Ka Reply Kya Hoga

जाने Nice To Meet You Ka Reply Kya Hoga ?

Nice To Meet You Ka Reply Kya Hoga :-  जब भी हम किसी से मिलते हैं, तो जाते वक्त Nice to meet you वाक्य के माध्यम से हम सामने वाले व्यक्ति को बाय कहते हैं।

परंतु अक्सर लोग इस बात से कंफ्यूज हो जाते हैं, कि आखिर nice to meet you ka reply kya hoga क्या होगा ? ताकि रिप्लाई के माध्यम से लोग भी यह दिखा सके कि उसे भी सामने वाले व्यक्ति से मिलकर अच्छा लगा।

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और आपको बताते हैं, कि nice to meet you ka reply kya hoga क्या होगा ? इस लेख में हम कुछ funny reply to Nice to meet you के बारे में भी जानकारी देंगे।


Nice to meet you का रिप्लाई क्या होगा ? – Nice To Meet You Ka Reply Kya Hoga

अक्सर हम इस बात पर कंफ्यूज हो जाते हैं, कि यदि किसी ने हमें यदि किसी ने हमें Nice to meet you कहां है तो हम इसका रिप्लाई क्या करें। अगर हम हिंदी के माध्यम से समझे तो जब कोई व्यक्ति हमसे कहता है कि आपसे मिलकर अच्छा लगा।

तो हम भी उसे हिंदी में यह कह देते हैं कि हमें भी आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। परंतु इस वाक्य के इंग्लिश रिप्लाई कई सारे हो सकते हैं। जो कि हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताएं हैं।


Nice to meet you का मतलब क्या होता है ?

Nice to meet you का रिप्लाई जाने से पहले हम इसका हिंदी मतलब जान लेते हैं क्योंकि अक्सर लोगों को हिंदी मतलब की जानकारी नहीं होने के कारण भी वह इसका रिप्लाई नहीं दे पाते।

Nice to meet you का हिंदी मतलब होता है कि आपसे मिलकर अच्छा लगा। इस वाक्य का इस्तेमाल कब किया जाता है जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं और उसे बाय कहते हैं।

आजकल 22 शब्द के स्थान पर Nice to meet you वाक्य का ही उपयोग करते हैं। क्योंकि सुनने में भी अच्छा लगता है और प्रोफेशनल भी है। यानी कि इस वाक्य को हम प्रोफेशनल मीटिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


It was nice to meeting you too

It was nice to meeting you too का अर्थ होता है, कि मुझे भी आपसे मिलकर अच्छा लगा। और आप यह रिप्लाई Nice to meet you के बदले दे सकते हैं।


I wish it good have been better

I wish it good have been better का अर्थ होता है, कि यह मीटिंग और भी ज्यादा अच्छी हो सकती थी। यह आप तब कह सकते हैं, जब मीटिंग करते समय आप से कुछ गलती हो जाए और सामने वाले व्यक्ति पर आपका इंप्रेशन थोड़ा खराब हो जाए।


Nice to meet you too

Nice to meet you too का मतलब भी मुझे आपसे मिलकर अच्छा लगा होता है।

Same Here

Same Here मतलब मेरा विचार भी यही है या मुझे भी होता है। जब आप सामने वाले व्यक्ति से मिलकर बहुत खुश हुए हो तो आप यह रिप्लाई का उपयोग कर सकते हैं।

I am glad that we met

I am glad that we met का मतलब यह है कि मुझे खुशी है कि मैं आपसे मिला। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जिसे आप बहुत चाहते हैं या वह आपके मेंटर हैं तो आप उनसे रिप्लाई में यह वाक्य कह सकते हैं।


Nice to meet you का फनी रिप्लाई

अक्सर जो दोस्त आपस में मिलते हैं, तो वे अधिकतर Nice to meet you का फनी रिप्लाई देना चाहते हैं। तो यहां पर हम आपको कुछ फनी रिप्लाई इसके बारे में भी जानकारी देते हैं जो कि इस प्रकार है :-

  • Thank You, But I wish you could not meet me again
  • Ya, But I was doing great before you came
  • Oh, Really
  • Don’t be so formal

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने जाना कि nice to meet you ka reply kya hoga क्या होगा? साथिया में Nice to meet you का मतलब भी बताया।

उम्मीद है, कि इसलिए के माध्यम से आप अब आसानी से किसी भी व्यक्ति को Nice to meet you का रिप्लाई दे सकते हैं। आप इस वाक्य के कुछ अन्य रिप्लाई भी जानते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *