May 7, 2024
Change is Uncomfortable but Necessary

Change is Uncomfortable but Necessary in hindi

Change is Uncomfortable but Necessary in hindi : हम अक्सर कई मोटिवेशन देने वाले लोगों के मुंह से सुनते हैं, कि Change is Uncomfortable but Necessary. कई मोटिवेशनल स्पीकर इस वाक्य को अपनी जिंदगी में अपनाने के लिए बोलते हैं।

परंतु कुछ लोग Change is Uncomfortable but Necessary का मतलब नहीं जानते हैं जिसके कारण वे इस वाक्य का सही मतलब नहीं समझ पाते हैं।

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको Change is Uncomfortable but Necessary in hindi को विस्तार पूर्वक समझाएंगे। और साथ ही बताएंगे कि इस वाक्य को अपने जिंदगी में अपनाना क्यों जरूरी है? तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।


Change is Uncomfortable but Necessary का मतलब क्या होता है ? ( Change is Uncomfortable but Necessary in hindi )

Change is Uncomfortable but Necessary का हिंदी मतलब है कि परिवर्तन असुविधाजनक है लेकिन आवश्यक है? यदि आप गूगल ट्रांसलेट या अन्य किसी ट्रांसलेट में इसका मतलब निकालते हैं, तो आपको यही उत्तर देखने को मिलेगा।

लेकिन अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो इसका हिंदी मतलब यह है, कि जब भी हमारी जिंदगी में किसी तरह का बदलाव आता है, तू वह हमारे लिए असुविधाजनक होता है। यानी कि हमें वह बदलाव पसंद नहीं आता। लेकिन ऐसे बदलाव होना हमारी जिंदगी के लिए बहुत ही जरूरी है।

चलिए इस वाक्य का हिंदी अर्थ हम वाक्य को तोड़कर समझते हैं। जैसे :-

Change का अर्थ – परिवर्तन या बदलाव

IS का अर्थ – है

Uncomfortable का अर्थ – परिवर्तन यह सुखद

But का अर्थ – लेकिन

Necessary का अर्थ – आवश्यक या जरूरी

तो अगर हम इन सभी अर्थों को आपस में जोड़ते हैं तो इसका मतलब परिवर्तन असुविधाजनक है लेकिन आवश्यक है निकलता है।


Change is Uncomfortable but Necessary क्यों कहा जाता है ?

तो आइये अब हम यह भी जान लेते हैं, कि मोटिवेशनल स्पीकर सियानी प्रेरणा देने वाले लोग इस वाक्य का उपयोग क्यों करते हैं।

दरअसल इस वाक्य को इसलिए अपनाना जरूरी है क्योंकि अक्सर जब भी हम अपनी जिंदगी में किसी भी तरह का बदलाव करते हैं तो वह हमारे लिए काफी सुखद होता है।

परंतु अगर हम वह बदलाव नहीं करते हैं तो हमें नुकसान भी होता है। इसीलिए हमारे लिए यह जरूरी है कि अगर हमारी लाइफ में किसी भी तरह का बदलाव आता है तो हमें उसे अपनाना चाहिए।

जैसे हम किसी एक कंपनी में जॉब कर रहे हैं और हम उस कंपनी को नहीं छोड़ना चाहते फुलस्टॉप परंतु कुछ ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिसके कारण हमें उस कंपनी को छोड़ना पड़ता है।

अक्सर लोग इस तरह के बदलाव से काफी घबरा जाते हैं और उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाते। लेकिन अगर आप उस कंपनी को नहीं छोड़ते हैं तो आप को भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है। इसीलिए किसी भी तरह का बदलाव जिंदगी में समय-समय पर जरूरी है।


Change is Uncomfortable but Necessary के अन्य भाषाओं में मतलब

Change is Uncomfortable but Necessary का अर्थ हिंदी में जान लेने के पश्चात आइए हम इसका मतलब अन्य भाषाओं में भी जान लेते हैं, जो कि नीचे टेबल के माध्यम से आप देख सकते हैं।

Change is Uncomfortable but Necessary meaning in Marathi बदल अस्वस्थ आहे परंतु आवश्यक आहे
Change is Uncomfortable but Necessary meaning in Urdu تبدیلی ناگوار لیکن ضروری ہے۔
Change is Uncomfortable but Necessary meaning in Bengali পরিবর্তন অস্বস্তিকর কিন্তু প্রয়োজনীয়
Change is Uncomfortable but Necessary meaning in Telugu మార్పు అసౌకర్యంగా ఉంటుంది కానీ అవసరం
Change is Uncomfortable but Necessary meaning in Punjabi ਤਬਦੀਲੀ ਅਸੁਵਿਧਾਜਨਕ ਹੈ ਪਰ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ

FAQ’S :- 

Q1. क्या चेंज अनकंफरटेबल होता है ?

Ans- जी हां, जब भी हम अपनी जिंदगी में किसी भी तरह का चेंज लाते हैं तो उससे हमें अनकंफरटेबल फील होता है। 
जैसे कि जब हम अचानक जिम जाना शुरु करते हैं तो हमें जिम करने के बाद शरीर में बहुत दर्द होता है।

Q2. परिवर्तन और सहज क्यों लगता है ?

Ans- परिवर्तन हमारे लिए और सहज इसलिए होता है क्योंकि हम अपनी पुरानी आदतों को नहीं छोड़ पाते हैं। और 
हमारा मस्तिष्क उन्हें आदतों का आदी हो जाता है। इसीलिए जब भी हम किसी नहीं आदत को पकड़ते हैं तो हमें 
काफी असहज महसूस होता है।

Q3. परिवर्तन हमेशा ठीक क्यों होता है ?

Ans- परिवर्तन को ठीक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह परिवर्तन के साथ-साथ कुछ नई चुनौतियां भी लेकर आती हैं, 
जिससे हमें कई नए नए अनुभव भी प्राप्त होते हैं और जिंदगी के लिए हमेशा नए अनुभव प्राप्त करना काफी अच्छा है।

Q4. परिवर्तन क्यों आवश्यक है ?

Ans- हमारी जिंदगी में परिवर्तन इसलिए आवश्यक है, क्योंकि जिंदगी में परिवर्तन लाने से हमें लाभ भी मिलता है और 
साथ ही साथ नए-नए अनुभव भी मिलते हैं। इसके अलावा कई बार परिवर्तन से हमें कुछ ऐसे व्यक्ति भी मिल जाते हैं, 
जिन पर हम हमेशा के लिए विश्वास कर सकते हैं।

निष्कर्ष :- 

आज के इस लेख में हमने Change is Uncomfortable but Necessary in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको परिवर्तन से संबंधित कई जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप Change is Uncomfortable but Necessary वाक्य से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *