December 6, 2024
Nice to meet you meaning in hindi | Nice to meet you का मतलब क्या होता है?

Nice to meet you meaning in hindi | Nice to meet you का मतलब क्या होता है?

Nice to meet you meaning in hindi :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आप ने किसी न किसी के मुह से तो Nice to meet you शब्द अवश्य सुना होगा।

या हो सकता है कि आपको किसी ने Nice to meet you कहा होगा मगर क्या आपको मालूम है कि Nice to meet you शब्द का अर्थ क्या होता है और इसे क्यों कहा जाता है। अगर आपका जवाब ना है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Nice to meet you meaning in hindi

Nice to meet you का मतलब हिंदी मे होता है ” आपसे मिलकर अच्छा लगा “। इसके अलवा भी Nice to meet you के कई सारे मतलब होते है, जैसे की :-

  • तुम से मिल के खुशी हुई।
  • आप से मिलने के बाद अच्छा लगा।
  • आप से मिल कर बेहतर लगा।

और इत्यादि कई सारे इसके मतलब होते हैं मगर सभी का अर्थ लगभग एक बराबर ही होता है इनका बस शब्द अलग अलग होता है।


Nice to meet you का मतलब क्या होता है?

Nice to meet you का मतलब होता है ” आपसे मिलकर अच्छा लगा “। Nice to meet you एक prashe है जिसमे कुल चार शब्द है, जिस मे से पहला है Nice दूसरा है To तीसरा है Meet और चौथा है You।

Nice to meet you का उपयोग तक किया जाता है जब हम किसी से मिलते हैं और उसे मिलने के बाद हमें अच्छा महसूस होता है तब हम उसे यह बात कहते हैं।


Nice to meet you meaning in other language

language Name Meaning of “ Nice to meet you
Tamil உங்களை சந்தித்ததில் மகிழ்ச்சி
Telegu మిమ్ములని కలసినందుకు సంతోషం
Marathi तुम्हाला भेटून आनंद झाला
Malyalam നിന്നെ കാണാനായതിൽ സന്തോഷം
Urdu آپ سے مل کر خوشی ہوئی
kannada ನಿಮ್ಮನ್ನು ಭೇಟಿಯಾಗಲು ಸಂತೋಷವಾಗಿದೆ
punjabi ਤੁਹਾਨੂੰ ਮਿਲਕੇ ਅੱਛਾ ਲਗਿਆ
Hindi आपसे मिलकर अच्छा लगा।

Nice to meet you से जुड़ा हुआ वाक्य

  • Nice to meet you neha.

नेहा आपसे मिलकर अच्छा लगा।

  • i hope nice to meet you.

मुझे आशा है कि आपसे मिलकर अच्छा लगेगा।

  • How did you feel after meeting me.

मुझसे मिलने के बाद तुम्हें कैसा लगा।


FAQ, s

  1. Glad to meet you meaning in hindi

Ans. Glad to meet you का meaning hindi मे होगा ” आपसे मिलकर खुशी हुई “।

  1. Can i meet you meaning in hindi

Ans. Can i meet you का meaning hindi मे होगा ” क्या मै तुमसे मिल कसता हूँ “.

  1. I want to meet you meaning in Hindi

Ans. I want to meet you का meaning Hindi मे होगा ” मुझे आपसे मिलना है “.

  1. Nice to meet you meaning in Marathi

Ans. Nice to meet you का meaning Marathi मे होगा ” तुम्हाला भेटून आनंद झाला “.


[ conclusion, निष्कर्ष ]

इस post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे कि nice to meet you का मतलब क्या होता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *