Bihar ka sabse dabang jila kaun sa hai :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आप सभी अच्छे से जानते हैं कि शुरू से ही बिहार एक कांडी राज्य रहा है,
तो ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बिहार का सबसे दबंग जिला कौन सा है तो अगर आप भी यह नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को को बिना देरी किए हुए।
बिहार का सबसे दबंग जिला कौन है?
बिहार का सबसे दबंग जिला का नाम ” आरा और रोहतास ” है। यह जिला अपने कारनामों के वजह से पूरे बिहार राज्य में प्रसिद्ध है। वैसे तो बिहार में कई सारे ऐसे जिले हैं जिनके कारनामे उन्हें बिहार के दबंग जिलों के लिस्ट में शामिल करते हैं मगर आरा और रोहतास इन सभी से ऊपर है।
इस जिले में आपको एक से एक माफिया और एक से एक बड़े दिग्गज बाहुबली देखने को मिल सकते हैं उन्हीं सभी कारणों की वजह से आरा और रोहतास को बिहार का दबंग जिला कहा जाता है।
बिहार में आपको आए दिन हैरतअंगेज करने वाले खबर सुनने को मिल सकते हैं आप जान करके चौक जाएंगे कि बिहार में फिलहाल में ही एक रेल इंजन की चोरी हुई है और रेल इंजन के साथ-साथ एक network टावर और एक विशाल पुल की चोरी हुई है।
बिहार में एक माफिया गैंग ने 2 किलोमीटर लंबे रोड को खेत के साथ जोड़ कर उसे खेत में तकदिल कर दिया है और उस पर खेती की है अब आप इन सभी कारनामों को सुनकर हैरान तो जरूर हुए होंगे और मन ही मन यह भी सोच रहे होंगे कि आखिर यह हो क्या रहा है, बिहार मे।
बिहार का सबसे दबंग जिलों का लिस्ट
आरा और रोहतास के अलावे भी बिहार में कई सारे ऐसे जिले हैं जिन्हें बिहार का सबसे दबंग जिला माना जाता है तो उन सभी जिलों का नाम हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है।
- आरा
- रोहतास
- बेगुसाराये
- पटना
- गया
- कटिहार
- किशनगंज
Note:- हमने यह जानकारी इंटरनेट से लिया है और हम इस जानकारी का कोई दावा नहीं करते हैं।
FAQ, s
Q. बिहार में दबंगों का जिला कौन सा है?
Ans. आरा और रोहतास को बिहार का दबंग जिला माना जाता है।
Q. बिहार में सबसे बदमाश जिला कौन है?
Ans. बिहार में सबसे बदमाश जिला ” कटिहार ” है।
Q. बिहार के एक नंबर जिला कौन है?
Ans. बिहार के एक नंबर जिला ” आरा और रोहतास ” है।
Q. UP का सबसे बड़ा दबंग जिला कौन सा है?
Ans. UP का सबसे बड़ा दबंग जिला ” सीतापुर ” है।
[ conclusion, निष्कर्ष ]
इस post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे कि बिहार का सबसे बड़ा दबंग जिला कौन सा है।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।
Also Read :-