April 28, 2024
blueberry ko hindi mein kya kahate hain | ब्लूबेरी को हिंदी में क्या कहते हैं?

blueberry ko hindi mein kya kahate hain | ब्लूबेरी को हिंदी में क्या कहते हैं?

Blueberry ko hindi mein kya kahate hain :-  नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आपने कभी ना कभी तो Blueberry का नाम तो अवश्य सुना होगा या फिर Blueberry को खाया भी होगा मगर क्या आपको मालूम है कि Blueberry को हिंदी में क्या कहते हैं।

अगर आपका जवाब ना है और आप Blueberry के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अब तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


ब्लूबेरी को हिंदी में क्या कहते हैं? – blueberry meaning in Hindi

ब्लूबेरी को हिंदी में नीलबदरी कहते हैं। अलग अलग जगहो पर इसे अलग अलग नामो से जाना जाता है।


Blueberry क्या है?

Blueberry एक प्रकार का फल होता है जो कि हूबहू जामुन से मिलता जुलता है, अब इसका मतलब यह नहीं है कि यह जामुन ही है यह जामुन के जैसा सिर्फ दिखता है बाकी जामुन से यह काफी अलग होता है।

Blueberry लाल रंग और बैंगनी रंग का होता है और जब यह पक जाता है तब उसका स्वाद खट्टा मीठा होता है भारत में कई जगहों पर उगाया जाता है और भारत में ज्यादातर लोग Blueberry को ” नीलबदरी ” नाम से जानते हैं बाकी अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

Blueberry का विज्ञानिक नाम वैक्सीनियम क्यानोकॉकस (Vaccinium Cyanococcus) है।


Blueberry खाने के फायदे

Blueberry अत्यंत स्वादिष्ट होता है और इसके खाने के बहुत से फायदे होते हैं, हमने Blueberry के सभी फायदों को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़ें और समझें।

  • Blueberry के नियमित सेवन से कैंसर जैसे बड़े बीमारी से बचने में सहयता होता है।
  • Blueberry हमारे पेट मे मौजूद कचड़ो को साफ करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।
  • Blueberry का सेवन नियमित रूप से करने पर आँखों की रौशनी बढ़ाने है।
  • Blueberry की नियमित सेवन से पेट की बड़ी हुई चर्बी और वजन घटने में इसका इस्तेमाल ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है।
  • कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायता करता है।
  • लम्बे समय तक आपको जवान बनाये रखता है।
  • Blueberry याददाश्त को बढ़ाने में भी मदद करता है।
  • Blueberry हमारे शरीर मे मौजद कमजोर हड्डिया को स्वस्थ और निरोगी रहती हैं।
  • Blueberry कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ही साथ ह्रदय को भी स्वस्थ और active बनाये रखता है।

FAQ, s

Q. ब्लूबेरी फल को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans. ब्लूबेरी फल को हिंदी में “नीलबदरी” कहते हैं।

Q. भारत में ब्लूबेरी का क्या नाम है?

Ans. भारत में ब्लूबेरी का नाम “नीलबदरी” है।

Q. क्या जामुन को ब्लूबेरी कहते हैं?

Ans. जी नही दोस्तो जामुन को ब्लूबेरी नही कहते हैं। यह दोनों अलग अलग फल है।

Q. क्या फालसा और ब्लूबेरी एक ही है?

Ans. जी नहीं, यह दोनों अलग अलग फल है।


Watch this for more information :-


[ conclusion, निष्कर्ष ]

इस post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे कि Blueberry को हिंदी मे क्या कहते है ।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Also Read :- 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *