September 19, 2024
Arriving today meaning in Hindi

Arriving today का क्या मतलब होता है ? – Arriving today meaning in Hindi

Arriving today meaning in Hindi : आज हम लोग जानेंगे, कि Arriving today का हिंदी अर्थ क्या है ? और Arriving today का use कब किया जाता है ? यदि आपको नहीं पता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे, तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।


Arriving today का हिंदी अर्थ क्या है ? ( Arriving today meaning in hindi )

Arriving today का हिंदी अर्थ होता है – “आज आ रहा है”  या ” आज पहुँचने वाला है।” Arriving का अर्थ पहुंचना या पहुँचने वाला होता है और today का अर्थ आज होता है। इस प्रकार से arriving today का अर्थ ” आज पहुँच रहा है ” होता है।


Arriving today का use कब किया जाता है ?

Arriving today का प्रयोग दो लोग अक्सर बातचीत के दौरान भी करते हैं या फिर यदि किसी सामान की आज ही अर्थात present day मे डिलीवरी हो तो उस समय भी arriving today का प्रयोग किया जाता है।

सरल भाषा में कहें तो, जब भी कोई व्यक्ति या कोई वस्तु आज आपके पास आ रही हो या पहुँच रही हो, तब arriving today शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Arriving today शब्द का अधिक इस्तेमाल online shopping website ही करती है। जब customer के द्वारा order किया गया product deliver होने वाला हो तो customer को arriving today के massage के द्वारा inform किया जाता है।


Arriving today का प्रयोग कैसे जाता है ?

मान लीजिये, शौर्य का दोस्त मुकुल बहुत समय बाद विदेश से वापिस लौट रहा है और मुकुल अपने दोस्त शौर्य से मिलने आने वाला है तो शौर्य excited हो कर कहता है कि My best friend Mukul is arriving today अर्थात मेरा पक्का मित्र मुकुल आज आ रहा है।

यदि आपने कोई online shopping की है और आपका parcel आपको आज मिलने वाला है, तो उसके लिए भी आप कह सकते है, कि my product is arriving today अर्थात आज मेरा सामान आ रहा है।


Arriving today के उदाहरण

  • Madhuvan is arriving today.

मधुवन आज आ रहा है।

  • My parcel is arriving today which I ordered from Amazon.

आज मेरा पार्सल आ रहा है जो मैंने ऐमेज़ॉन से मंगवाया था।


Flipkart पर arriving today का क्या मतलब होता है ?

Flipkart एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। यदि आप flipkart से किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन मंगवाते हैं, तो जिस दिन आप का प्रोडक्ट आपको deliver होना होता है, उस दिन आप के फोन पर flipkart की तरफ से मैसेज आता है, कि your product is arriving today. इसका अर्थ होता है कि आपने जो प्रोडक्ट flipkart से आर्डर किया है वह आज आ रहा है, अर्थात वह आपको आज मिल जाएगा।

जब भी आपको arriving today का मैसेज प्राप्त हो, तो आप उस समय अपना प्रोडक्ट रिसीव करने के लिए available रहे ताकि आपको और product डिलीवर करने वाले को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।


Amazon पर arriving today का क्या मतलब होता है ?

Amazon, flipkart की ही तरह एक online shopping website है। amazon से भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट को ऑनलाइन order कर सकते हैं। जब भी आपको आपके द्वारा मंगवाया गया प्रोडक्ट डिलीवर होना होता है, तो आपके मोबाइल पर आपको arriving today का मैसेज प्राप्त होता है।

इससे आपको पता चल जाता है कि आज आपके द्वारा order किया गया product आ रहा है और आपको आपका प्रोडक्ट आज मिल जाएगा। किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आप डिलीवरी के समय available रहे।


Arriving Today Meaning In other Languages
  • Arriving today meaning in bengali

Arriving today का बंगाली भाषा मे मतलब होगा “আজ আসছে”

  • Arriving today meaning in marathi

Arriving today का मराठी भाषा मे मतलब होगा “आज येत आहे”

  • Arriving today meaning in gujarati

Ans :- Arriving today का गुजराती भाषा मे मतलब होगा “આજે પહોંચે છે”

  • Arriving today meaning in urdu

Arriving today का उर्दू भाषा मे मतलब होगा “آج پہنچ رہا ہے”

  • Arriving today meaning in English

Arriving today का अंग्रेजी भाषा मे मतलब होगा “Arriving today”


FAQ,S :-

Q1. Arriving today 9pm meaning in hindi

Ans :- Arriving today 9pm का हिंदी मतलब होगा  "आज 9 बजे आ रहा है"

Q2. Arriving tomorrow meaning in Hindi

Ans :- Arriving tomorrow का मतलब होगा "कल आ रहा है"

Q3. Arriving today meaning in flipkart

Ans :- flipkart मे Arriving today का हिंदी होगा "आज आ रहा है"

Q4. flipkart arriving today but not delivered meaning in hindi

Ans :- flipkart पर arriving today but not delivered का हिंदी होगा "आज आ रहा है, 
लेकिन डिलीवर नहीं हुआ"

( निष्कर्ष, conclusion)

तो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम सभी जाने हैं, कि Arriving today meaning in Hindi क्या होता है और Arriving today का हिंदी मतलब क्या होता है ?

तो यदि  आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े होंगे, तो हमें उम्मीद है, कि अब आप जान चुके होंगे, कि Amazon और Flipkart पर arriving today का मतलब क्या होगा ? तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *