May 13, 2024
Happy journey meaning in Hindi - Happy journey का मतलब क्या होता है?

Happy journey meaning in Hindi – Happy journey का मतलब क्या होता है?

Happy journey meaning in hindi :- आप ने बहुत से लोगो को Happy journey कहते सुना होगा मगर क्या आपको मालूम है, Happy journey का मतलब क्या होता है और इसे क्यों कहते है।

अगर आपका जवाब ना है और आप इसके बारे में नही जानते और Happy journey के बारे में जानना चाहते है,  तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। तो चलिए शुरू करते है इस लेख को।


happy journey meaning in Hindi

Happy journey का meaning Hindi में होता है शुभ यात्रा ( Shubh Yatra )। यह एक अंग्रेजी भाषा का वाक्य है, इस में कुल दो शब्द है, जिस में से पहला है Happy और दूसरा शब्द है journey । इन दोनों का अर्थ काफी अलग अलग होता है, मगर जब यह एक साथ एक वाक्य में शामिल होते है तो इनका अर्थ ” शुभ यात्रा ” निकलता है।


Happy journey का मतलब क्या होता है?

Happy journey का मतलब होता है ” शुभ यात्रा ” । इसके अलवा और भी Happy journey के मतलब होते है, जैसे कि :-

  • अच्छा यात्रा हो।
  • मंगल यात्रा हो।
  • आपका यात्रा मंगलमय हो।
  • आपका यात्रा शुभ हो।

और इत्यादि कई सारे होते है। मगर इनका सिर्फ उच्चारण अलग अलग हित है, बाकी अर्थ एक और अभाव एक ही होता है।


Happy journey in other language

language Name Meaning of ” Happy journey
Tamil இனிய பயணம்
Marathi सुखाचा प्रवास
Urdu مبارک سفر
kannada ಸಂತೋಷದ ಪ್ರಯಾಣ
Malyalam ശുഭ യാത്ര
punjabi ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਯਾਤਰਾ

 Happy journey का उपयोग कब और क्यों किया जाता है?

जब कोई भी व्यक्ति कही पर यात्रा के लिए निकलता है तो उस व्यक्ति के साथी संबंधी या फिर उसके घर के बड़े बुजुर्ग लोग आशीर्वाद के तौर पर happy journey कहते हैं क्योंकि हैप्पी जर्नी का मतलब होता है, आपका यात्रा शुभ हो, सफल हो और इत्यादि।  तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से happy journey का उपयोग किया जाता है।


Happy journey से जुड़ा कुछ वाक्य

  • I pray God for your happy journey.

मैं आपकी सुखद यात्रा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

  • Happy journey to all of you friends.

आप सभी मित्रों का यात्रा मंगलमय हो।

  • Happy journey my dear sister.

मेरी प्यारी बहन आपको यात्रा की शुभकामनाएं।


Watch This For More Information :-


 FAQ, s

Q. Happy journey ka reply kya De

Ans. Happy journey का reply आप thanks, thank you कह के दे सकते है।

Q. Journey का क्या मतलब है?

Ans. Journey का मतलब होता है ” सफर “।

Q. जर्नी की स्पेलिंग क्या होती है?

Ans. जर्नी की स्पेलिंग होता है ” JOURNEY “।


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे happy journey का मतलब क्या होता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *