September 19, 2024
1 Feet Me Kitna CM Hota Hai

1 Foot में कितने CM होते हैं ? – 1 Feet Me Kitna CM Hota Hai

1 Feet Me Kitna CM Hota Hai :- आपके मन में यह सवाल जरूर आता है, कि 1 Feet Me Kitna CM Hota Hai और बहुत से लोगों के फुट और सेंटीमीटर के बीच ज्यादा कन्फ्यूजन रहते हैं और कई बार लोग अक्सर भूल भी जाते हैं, कि 1 फिट में कितने सेंटीमीटर होते हैं ?

हर किसी व्यक्ति को फुट और सेंटीमीटर के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए. क्योंकि कभी कभी आपको लंबाई या चौड़ाई नापने की जरूरत हो सकती है।

आप लोगो की इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने इस लेख को लिखने का निर्णय लिया है, जिसमे हम आपको बताएंगे कि फुट किसे कहते है और फुट कैसे नापा जाता है ? Centimeter क्या होता हैं ? 1 feet me kitne cm hote hai, 1 सेंटीमीटर कितना होता है ? इन सभी प्रशनो को उत्तर जानने के लिए हमारे इस लेख को पढना जारी रखें.


फुट किसे कहते है ? Or 1 Feet Me Kitna CM Hota Hai

किसी भी वस्तु की लंबाई को मापने के लिए फुट की आवश्यकता अवश्य पड़ती है, तो जब आप जमीन खरीदने के लिए किसी जमींदार के पास जाते हैं तो आप उसे कुछ पैसे देकर अपनी जमीन को मीटर में खरीद लेते हैं. फुट के बिना आप कभी भी किसी वस्तु की लंबाई नहीं निकाल सकते. इसलिए बिना फुट के आप किसी भी वस्तु की लंबाई को माप नहीं पाएंगे.


फुट कैसे नापा जाता है ?

दोस्तों फुट को हम मीटर या सेंटीमीटर में मापते है और एक फुट में 12 इंच होते है और 3 फुट में 1 मीटर होता है.

⇒ 1 Foot = 12 inch

⇒ 3 Foot = 1 meter


Centimeter क्या होता हैं ?

Centimeter लंबाई की एक इकाई है जिसे 1 मीटर के 100 ( सौवें ) हिस्से तक मापा जाता है ( यानी यह  0.01 मीटर ) के बराबर होती हैं। इसका प्रतीक Semi ( सेमी ) हैं और इसे सेमी भी कहते हैं। Centimeter को शॉर्ट फॉर्म में cm भी कहते है.

⇒ 1 cm  = 0.01 meter

⇒ 1 meter = 100 cm

⇒ 1 cm   ⇒ 1/30.48 ft

⇒ 1 cm   ⇒ 1/2.54 inch


1 Feet Me Kitna CM Hota Hai ( 1 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है ? )

दोस्तों आपको बता दें, कि 1 फुट में 30.48 cm होते है अथवा एक फीट में 30.48 cm होते हैं.

⇒ 1 Foot = 30.48 cm

⇒ 1 Foot = 12 inch

⇒ 1 Feet = 0.3048 meter

⇒ 1 Feet = 30.48 Centimeter


2 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है ?

दोस्तों 2 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता आप बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है अगर आप 2 का गुड़ा 30.48 मैं करते हो तो आपका जो भी संख्या प्राप्त होगी | वही उसका उत्तर होगा.

⇒ 2 × 30.48 Foot = 60.96 cm


4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है ?

दोस्तों 4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता भी आप बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है अगर आप 4 का गुड़ा 30.48 मैं करते हो तो आपका जो भी संख्या प्राप्त होगी | वही उसका उत्तर होगा.

⇒ 4 × 30.48 Foot = 121.92 cm


8 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है ?

दोस्तों 8 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता भी आप बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है अगर आप 8 का गुड़ा 30.48 मैं करते हो तो आपका जो भी संख्या प्राप्त होगी, वही उसका उत्तर होगा.

⇒ 8 × 30.48 Foot = 243.84 cm


Foot से Centimeter ( cm ) में कन्वर्ट कैसे करें ?

दोस्तों किसी भी फुट को सेंटीमीटर में Convert करने के लिए एक Formula (फॉर्मूला) बनाया गया हैं। जिससे आप बड़ी ही आसानी से feet से cm में बदल सकते हैं.

सबसे पहले आपको फुट से सेंटीमीटर में बदलने के लिए फुट की किसी भी वैल्यू को 30.48 से गुना(multiply) करना होगा.

जैसे :-

⇒ Foot X 30.48 = cm

⇒ 2 Feet X 30.48 = 60.96 cm

Foot से Centimeter (cm) में कन्वर्ट कैसे करें दोस्तों इसके लिए हमने एक टेबल बनाई है जिसे आप जरूर पड़े.

फुट (foot) सेंटीमीटर (cm)
1 30.48 cm
1.5 45.72 cm
2 60.96 cm
2.5 76.2 cm
3 91.44 cm
3.5 106.68 cm
4 121.92 cm
4.5 137.16 cm
5 152.4 cm

Centimeter से Foot में कन्वर्ट कैसे करें ?

दोस्तों सेंटीमीटर से फुट में कन्वर्ट करने के बहुत ही आसान तरीके होते है, सबसे पहले आपको सेंटीमीटर से फुट में बदलने के लिए सेंटीमीटर की किसी भी वैल्यू को 30.48 से गुना(multiply) करना होगा.

जैसे:-

1cm ÷ 30.48 = Foot

1 ÷ 30.48 = 0.032 ft

5 ÷ 30.48 = 0.164 ft

Centimeter से Foot में कन्वर्ट कैसे करें दोस्तों इसके लिए हमने एक टेबल बनाई है जिसे आप जरूर पड़े.

सेंटीमीटर (cm) फुट (foot)
1 0.03
2 0.07
3 0.10
6 0.19
10 0.33
30 0.98
50 1.64
60 1.96
69 2.26

FAQ’S :-  

Q1. 1 इंच में कितने cm होता हैं ?

Ans.  1 इंच में 2.54 cm होता है.

Q2. 1 फुट में कितने मीटर होते हैं?

Ans. 1 फुट में 0.3048m होता है.

Q3. 1000 फीट बराबर कितना मीटर ?

Ans. 1000 फीट में 304.8m होता है.

Q4.  फिट में कितना मीटर होता है ?

Ans :- 4 फिट में 1.2192m होता है.

Q5. 100 फुट में कितने मीटर होते हैं ?

Ans :- 100 फुट में 30.48m होता है.

Conclusion ( निष्कर्ष ) :-

दोस्तों मैं उमीद करता हूं, कि आपको 1 foot Me Kitna centimeter hota hai ? ( 1 फ़ुट में कितने cm होते हैं ? ) के बारे में समझ आ गया होगा। साथ ही साथ हमने फ़ुट को cm में बदलना भी सिखाया हैं।

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हैं। तो हमारे इस लेख को शेयर जरूर करें और इसके अलावा अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तो उसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट जरूर करे जिससे हम आपकी इस लेख से जुडी सभी समस्याओं का हल निकाल सकें।


Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *