Out for delivery meaning in hindi :- दोस्तों जब भी आप कोई online shopping app पर कोई भी सामान मंगाते होंगे तब समान पहुंचने से कुछ देर पहले आपको “Out for delivery” का massage जरूर आता होगा या फिर प्रोडक्ट शिपिंग के स्टेटस में Out for delivery अवश्य दिखाता होगा तो,
इसको देख कर के आप के मन में यह सवाल जरूर आया होगा, कि आखिर Out for delivery का मतलब क्या है और इसका अर्थ क्या होता है। तो अगर आप इसका अर्थ जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंतर तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Out for delivery meaning in hindi
Out for delivery का मतलब हिंदी मे होता है ” डिलिवरी के लिए रवाना “। इसके अलवा भी Out for delivery के कई सारे मतलब होते है, जैसे की :-
- सामान पहुंचाने के लिए निकलना ।
- डिलीवरी देने के लिए निकलना।
- समान को पार्सल करने के लिए निकलना ।
- सामान को उसके जगह तक पहुँचाने के लिए निकलना।
- आपका सामान डिलीवरी के लिए निकल चुका है।
और इत्यादि कई सारे इसके मतलब होते हैं मगर सभी का अर्थ लगभग एक बराबर ही होता है इनका बस शब्द अलग अलग होता है।
Out for delivery का मतलब क्या होता है?
हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि Out for delivery का मतलब कुछ खास नही होता है, अपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई भी सामान आप online मंगवाते हैं और जब वह आपके नजदीकी स्टोर में आ जाता है।
तो आपको online shopping app मे स्टेटस के तौर पर Out for delivery लिखकर दिखाया जाता है या आपको एक ” Out for delivery ” लिख कर एक message बेंजा जाता है, जिसका अर्थ होता है कि आपका सामान delivery के लिए निकल चुका है और जल्द ही आपके पास पहुंचने वाला है।
Out for delivery का मैसेज सेंड करके आपको कंपनी बताना चाहती है कि आपका समान आपके पास जल्द ही पहुंचने वाला है तो उसके लिए आप तैयार रहें।
Out for delivery से जुड़ा हुआ कुछ वाक्य
- your product is out for delivery.
आपका समान डिलीवरी के लिए रवाना हो गयाहै।
- Your product is out for delivery today
आज आपका समान डिलीवरी के लिए रवाना हो गया है।
- your food is out for delivery.
आपका खाना डिलीवरी के लिए रवाना हो गया है।
FAQ, s
Q. Out of delivery meaning in Flipkart in Hindi
Ans. Flipkart में Out of delivery का meaning Hindi मे होगा ” आपका सामान डिलीवरी के लिए निकल चुका है। ”
Q. Out of delivery Meaning in post office
Ans. Post Office में Out of delivery का meaning Hindi मे होगा ” Post Office द्वारा आपका सामान डिलीवरी के लिए निकल चुका है। ”
Q. Out for delivery meaning in telugu
Ans. Out for delivery का meaning telugu मे होगा ” అందచెయుటకు తీసుకువస్తున్నారు “।
Q. Out for delivery meaning in marathi
Ans. Out for delivery का meaning marathi मे होगा ” वितरणासाठी बाहेर “।
Watch this for more information :-
[ conclusion, निष्कर्ष ]
इस post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे कि Out for delivery का मतलब क्या होता है ।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।
Also Read :-